जालंधर सहित इन तीन शहरों में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक

राज्य में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है। राज्य की स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डा. आदर्श पाल कौर ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर लोगों को जागरूक करने उन्हें कोविड एप्रोपरिएट बिहेवियर का सख्ती से पालन करने को कहां है। राज्य के नोडल ऑफिसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि पंजाब में अब तक जे एन 1 वेरिएंट के चार मरीज सामने आ चुके है। इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है जबकि तीन होम आइसोलेशन में रखे गए हैं।

इनमें एक-एक मरीज जालंधर, नवांशहर तथा कपूरथला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों में कपूरथला का रहने वाले मरीज को डेंगू बुखार था वह उपचार के लिए अस्पताल गया, जहां एतिहात के तौर पर उसकी डेंगू बुखार की जांच के अलावा कोरोना का टेस्ट भी लिया गया, जो पॉजिटिव आ गया। इसी तरह नवांशहर के रहने वाले मरीज को मिर्गी का उपचार कराने अस्पताल पहुंचा तो कोरोना की जांच में उसका टेस्ट भी पॉजिटिव आ गया, जबकि जालंधर के रहने वाले मरीज में वायरल और कोरोना के लक्षण मरीज ने अपने स्तर पर जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव आया। उन्होंने कहा कि तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।
 

Back to top button