जालंधर में दर्दनाक हादसा, गाड़ी में ही बुरी तरह फंसे 3 लोग…

जालंधरः पठानकोट चौक पर ट्रक और बैलेरो कैम्पर में हुई टक्कर में बोलैरो गाड़ी सवार 3 लोग गाड़ी में फंस गए। ट्रक बजरी भर कर बटाले की तरफ जा रहा था।
मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बोलैरो गाड़ी में फंसे 3 लोगों को बाहर निकाला गया जिन्होंने शराब भी पी रखी थी। बोलैरो गाड़ी से चिकन भी सड़क पर बिखरा पड़ा था। घायलों की पहचान अजय, मदन, मोहन और धर्मेंद्र के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी वाले एक समारोह से सामान लेकर किसी रिसोर्ट में छोड़ने जा रहे थे। स्पीड ज्यादा होने के कारण इनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बोलेरो गाड़ी में सवार 3 लोग फंस गए। मशक्कत के बाद उक्त लोगों को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जिनकी हालत में सुधार है।