आगरा में दर्दनाक हादसा: कारपेट कारोबारी के घर में लगी आग, जिंदा जल गया बेटा…

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में गुरुवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। कावेरी विहार निवासी कारपेट कारोबारी के घर में आग लग गई। आग में कारपेट कारोबारी का बेटा जिंदा जल गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आग को बुझाकर शव को निकाला। प्रथम दृष्टया मंदिर में रखे दीपक से आग लगना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सदर में शहीद नगर चौकी के पास कावेरी बिहार कॉलोनी है। यहां पर कारपेट कारोबारी केजी वशिष्ठ रहते हैं। गुरुवार को घर पर केजी वशिष्ठ व उनका 35 साल का बेटा भारत वशिष्ठ अकेला था। रात करीब सवा 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कावेरी बिहार में घर में आग लग गई है। घर में एक युवक फंस गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई। घर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।