नोटों के इतने बंडल संग दिखी लड़की, कमेंट में भीख मांगने लगे लोग

पैसा कमाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. कुछ लोग पढ़ाई-लिखाई कर ईमानदारी से मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग गलत काम करके फटाफट पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन हर किसी को ढेर सारा पैसा नसीब नहीं होता. छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों को दूसरों पर आश्रित होना पड़ता है. कई बार किसी काम के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मदद मांगनी पड़ती है. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत बहुत अच्छी होती है. ऐसे में वो अक्सर अपने पैसों की गर्मी दिखाते नजर आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रही लड़की ढेर सारे नोटों के बंडल के साथ नजर आ रही है. ऐसे में कमेंट में लोग भीख मांगते नजर आ रहे हैं, साथ ही अपना बैंक अकाउंट नंबर भी देने से बाज नहीं आए.

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही ये लड़की है कौन? अगर आपके जेहन में भी यह सवाल उठ रहा है, तो बता दें कि इस महिला का नाम अनस्तासिया बालवानोविच (Anastasiia Balvanovich) है. अनास्तासिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को खुद शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं ग्लैमरस अंदाज में अनस्तासिया नजर आ रही हैं. उनके सामने टेबल पर नोटों के बंडल रखे हुए हैं. वो भी खुले छत पर, जहां तेज हवा चल रही है. कई नोट जमीन पर भी गिरे हुए हैं. ऐसा लगता है कि अनस्तासिया को इन पैसों की कोई कद्र नहीं. वे कभी नोटों की गड्डी से खुद हवा दे रही हैं, तो काला चश्मा और खुले बालों में पोज मार रही हैं.

हमने जब अनास्तासिया के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो उससे पता चला कि वे अमेरिका के लॉस एंजिलिस की रहने वाली हैं. उन्होंने खुद को आर्टिस्ट बताया है. ऐसे में हो सकता है कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया होगा. साथ ही वीडियो में दिख रहा पैसा भी असली नहीं होगा. लेकिन अनस्तासिया जिस अंदाज में दिख रही हैं, उसे देखकर लगता है मानो वे असली में ऐसी जिंदगी जीती हैं. अनास्तासिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख के करीब देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

वीडियो पर कमेंट्स करने वाले कई लोग अनस्तासिया से भिखारियों की तरह पैसे मांग रहे हैं. तंजानिया के रहने वाले एवा कीहोंगो नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि कृपया मेरी मदद करें, मुझे नहीं पता था कि आपने पहले भी एक तंजानियाई की मदद की है, हमारी मदद करने वाली भी आप पहली शख्स बनें. हम आपसे और आपके परिवार से बहुत प्यार करते हैं. देबेन बारिक ने लिखा है कि मैं भारत से हूं, मेरी भी मदद कर दो. इसके अलावा नेपाल से लेकर आर्जेंटीना तक के लोग अनास्तासिया से पैसे मांग रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों ने अपना अकाउंट नंबर तक दे दिया है, तो कई ऐसे लोग भी हैं, जो करोड़ों रुपए में राशि लिखकर मदद मांग रहे हैं. हालांकि, कई लोगों ने कहा है कि ये नोट फर्जी हैं.

Back to top button