एक लड़की से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो आदमियों का लम्बा होता है और औरतों का गोल ?

जब एक लड़की से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो आदमियों का लम्बा होता है और औरतों का गोल! जवाब सुन उड़ जाएंगे होश।
आज जिस तेजी से समय बदल रहा उसी तेजी से हमारी मानसिकता भी बदलती जा रही है,हमारे सोंचने और समझने का तरीका भी बदलता जा रहा है। ऐसे में किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को जानने के लिए कई बार सवाल भी ऐसे टेढ़े मेढ़े पूछे जाते हैं जिन्हें पहली बार सुनकर तो दिमाग भी चकरा जाता है और सोंचने पर मजबूर हो जाता है कि सही जवाब क्या होना चाहिए,अक्सर ऐसे सवालों के जवाब भी द्विअर्थी होते हैं अर्थात पहली बार में इन सवालों को सुनकर आपको लगेगा कि ये कैसा असभ्य सवाल है लेकिन ऐसे सवाल जानबूझकर पूछे जाते हैं ताकि आपकी मानसिक परिपक्वता का आंकलन किया जा सके।

एक लड़की से पूछा गया कि ऐसा क्या है जो आदमियों का लम्बा होता है और औरतों का गोल ?हमारा देश 125 करोड़ जनता वाला देश है ऐसे देश मे सभी को नौकरी दे पाना बहुत मुश्किल है और उसमें भी ऐसे लोगों का चुनाव करना जो इस काबिल हों कि दिए जा रहे दायित्व को बखूबी निभा सकें,ऐसे में बहुत जरूरी है कि सार्वजनिक पदों पर कुशल एवं तेज बुद्धि वाले व्यक्ति ही आसीन हों।

आजकल सोशल प्लेटफार्म पर ऐसे कई वीडियो तेजी से शेयर हो रहे हैं जिनमें आईएएस,पीसीएस आदि के एग्जाम में लड़कियों से ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं जिसे सुनकर आम आदमी के होश उड़ जाएं।

ऐसे ही एक प्रतियोगी परीक्षा में एक लड़की से पूछा गया कि ‘ऐसा क्या होता है जो आदमियों में लम्बा होता है और औरतों में गोल’ जाहिर है ऐसा टेढ़ा सवाल सुनकर आपका सिर चकराना जायज है। आइये आगे हम आपको बताते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब प्रश्न-

सवाल-
वह क्या है जो आदमियों की अंडरवियर में होता है परन्तु औरतों की पैंटी में नहीं?
जब होंठ से होंठ मिलते हैं तो क्या होता है?
तुम्हारी माँ सबका लेती है परन्तु तुम्हारे पिताजी का नहीं बताओ क्या?
जब कोई औरत सारे कपडे उतार लेती है तो क्या होता है?
आदमी का लम्बा होता है और औरतों की गोल बताओ क्या?
दोस्तों इन सब सवालों का जवाब पाने के लिए नीचे दिया गया

विडियो अवस्य देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button