जंगल में दिखा चमकती आंखों वाला 5 फुट का रहस्यमय ‘दानव’

दुनिया में तरह-तरह की बातें फैली हुई हैं, जिनपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. अब यूएफओ, एलियंस और भूत-प्रेतों को ही देख लीजिए. कुछ लोग तो ये मानते हैं कि भूत-प्रेत और एलियंस आदि होते हैं, लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इन बातों को महज अफवाह करार देते हैं. बिगफुट भी ऐसा ही एक रहस्य है, जिसपर बहुत से लोग यकीन नहीं करते हैं, लेकिन कुछ लोग बिगफुट को देखने का भी दावा करते हैं. ऐसा ही एक मामला फिलहाल चर्चा में है.

दरअसल, अमेरिका के जंगल में कैंपिंग करने गए कुछ लड़कों ने इस रहस्यमय ‘दानव’ यानी बिगफुट को देखने का दावा किया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें फोन किया था, जो काफी डरे हुए थे. उन्होंने दावा किया कि चमकती आंखों वाले और दहाड़ते हुए एक बिगफुट जैसे प्राणी से उनका सामना हुआ है.

कैंप के पास दिखा 5 फीट का ‘दानव’
नैचिटॉचेस पैरिश शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, दक्षिणी लुइसियाना के होउमा से हाल ही में पास हुए हाई स्कूल के कुछ छात्र किसाची नेशनल फॉरेस्ट में कैंप लगाए हुए थे. लड़कों ने बताया कि दक्षिणी नैचिटॉचेस पैरिश में बैक बोन ट्रेल से लगभग डेढ़ मील दूर कैंप लगाने के कुछ ही समय बाद उन्होंने एक बड़े जानवर को देखा, जो बिगफुट जैसा दिखता था. इसके बाद उन्होंने डर के मारे आनन-फानन में 911 पर कॉल कर दिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि कथित तौर पर उन्होंने एक गुर्राहट सुनी और एक बड़े जानवर जैसा कुछ देखा, जिसकी आंखें चमक रही थीं और वह लगभग 5 फुट लंबा था.

पुलिस को नहीं दिखा कोई रहस्यमय जीव
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कों की सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां जाकर देखा कि लड़के काफी डरे हुए थे, लेकिन उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. बाद में पुलिस ने पूरे जंगल की छानबीन की, लेकिन उन्हें किसी भी बिगफुट के पैरों के निशान या किसी संदिग्ध जानवर के गुर्राने की आवाज नहीं सुनी. ऐसे में उन्होंने सबसे पहले तो लड़कों को जंगल से बाहर निकाला और फिर उन्हें सतर्क किया.

पहले भी सामने आते रहे हैं मामले
वैसे किसाची नेशनल फॉरेस्ट में बिगफुट के दिखने का दावा करने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि साल 2019 में भी दो लोगों ने कुछ ऐसा ही दावा किया था. उन्होंने खुद को बिगफुट शोधकर्ता बताया था. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इस जंगल में बिगफुट के अस्तित्व के सबूत हैं. उन्होंने बिगफुट के पैरों के निशान देखने का दावा किया था और साथ ही ये भी कहा था कि उनके पास बिगफुट की तेज चीखों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. हालांकि बाद में ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

Back to top button