पानीपत में सरेआम युवक पर किया जानलेवा हमला
हरियाणा में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बदमाशों में पुलिस को कोई खौफ नहीं हैं। ताजा मामला पानीपत से सामने आया जहां शहर में स्काईलार्क रोड मार्किट में बीती रात करीब 10 बदमाशों ने शादी से घर लौट रहे स्कूटी सवार तीन दोस्तों का रास्ता रोका। जिसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
बदमाशों से दो दोस्त तो बचकर भाग निकले, लेकिन तीसरे की दोनों टांगे तोड़ दी। राहगीरों ने युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके परिजन भी आए। यहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घायल इमरान ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी का रहने वाला है। वह अपने दोस्त शुभम व गौरव के साथ उनकी स्कूटी पर सवार होकर बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन में आयोजित शादी समारोह में गया था। जहां से वे खाना खा कर अपने घर लौट रहे थे। जब वे स्काईलार्क मार्किट वाली सड़क पर पहुंचे, तो रात करीब 11 बजे का समय था। वहां गली में पीछे से 6 बाइकों पर करीब 10 युवक सवार हो कर आए। सभी युवक हथियारों से लैस थे।
वहां आते ही उन्होंने तीनों दोस्तों से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच उन्होंने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच उसके दोनों दोस्त शुभम और गौरव अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। लेकिन वह वहीं पर गिर गया और भाग न सका। जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर उसकी दोनों टांगे तोड़ दी। उसके पर्स से 2200 रुपए कैश और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाश अधमरी हालत में उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।