‘एक मोटा हाथी झूम के चला!’ भीड़ में गजराज का दिखा रौद्र रूप, गाड़ी को कुचला, जान बचाकर भागते दिखे लोग!

हाथी भले ही जंगल का राजा न कहलाता हो, पर वो सबसे ताकतवर जीव है, जिससे शेर, यानी जंगल का राजा भी डरता है. एक बार हाथी किसी जीव, या सामान पर चढ़ जाए, तो उसे कुचलकर ही मानता है. कई बार हाथियों को लोग शहर में भी ले आते हैं. उनके जरिए सामानों को ढोया जाता है, या उन्हें किसी मेले में लाया जाता है. भीड़ भाड़ देखकर हाथी परेशान हो जाते हैं. आपने तो ये भी सुना होगा कि हाथी पागल हो जाते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Elephant attack crowd viral video) हो रहा है, जिसमें ऐसा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक हाथी का रौद्र रूप शहर के अंदर देखने को मिल रहा है. वो गाड़ी को कुचल देता है और उससे डरकर लोग इधर-उधर भागने लगते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @kuswahadjsiwan पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किस शहर का है, ये तो नहीं पता, पर ये अकाउंट बिहार के सीवान का है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो भी वहीं का होगा. वीडियो में एक हाथी शहर में नजर आ रहा है. हाथी के ऊपर उसका महावत और 2-3 अन्य लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. हाथी काफी गुस्से में है इस वजह से वो भीड़ की ओर तेज कदमों से चल रहा है.
हाथी ने मचाया उतपात
उसे देखकर आसपास के लोग वहां से भागने लगते हैं. सब अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं. तभी हाथी को सामने एक कार नजर आती है. वो कार के ऊपर पहले तो चढ़ता है, उसके बाद अपनी सूंड और पैर से उसे उठा-उठाकर पटकने लगता है. लोग ये नजारा देखकर हैरान हो जाते हैं और हाथी की रिकॉर्डिंग करने लगते हैं. कुछ देर तक ये सब चलता रहता है, पर फिर वीडियो खत्म हो जाता है. आगे क्या हुआ, ये तो कोई नहीं जानता.