
ड्रोन की आवाज सुनते ही सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान सक्रिय हो गए। जवानों ने पंद्रह राउंड से ज्यादा फायर किए।जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। घटना के बाद बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अब तक हेरोइन के पैकेट या अन्य कुछ भी नहीं मिला है।

ड्रोन से क्या कुछ मिला?
फायरिंग होते ही ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। यह ड्रोन पाकिस्तान से श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर क्षेत्र में बीएसएफ की ख्यालीवाला पोस्ट के निकट शनिवार देर रात करीब दो बजे दिखाई दिया था। ऐसे में ड्रोन का मलबा या हेरोइन के पैकेट जैसा कुछ भी नहीं मिला है।
घटना के बाद रविवार सुबह तक बीएसएफ में जवान इलाके के खेतों में ड्रोन के मलबे या हेरोइन के पैकेटों की तलाश करते रहे। सीमावर्ती खेतों में कुछ भी नहीं मिला है।
चलाया गया सर्च ऑपरेशन
जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया। घटना के बाद बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक हेरोइन के पैकेट या अन्य कुछ भी नहीं मिला है।