बर्फ में जमा दिखा ‘मरा’ हुआ मगरमच्छ, नाक निकली थी बाहर, अचानक हुआ कुछ ऐसा

सोचिए आप किसी बेहद ठंडी जगह पर घूमने जाएं और वहां आपको एक जमी हुई झील नजर आए तो आप क्या करेंगे? आप कहेंगे कि ये कोई हैरान करने वाला नजारा नहीं है, ये तो आम बात है, कई ठंडी जगहों पर झील या तालाब जम ही जाते हैं. पर अगर उस जमी झील में आपको कोई विशाल जानवर जमा हुआ नजर आ जाए तब क्या होगा? तब तो निश्चित रूप से आप नजारा देखकर ठिठक जाएंगे. हाल ही में ऐसा ही कुछ एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है, जिसमें एक मगरमच्छ (Crocodile freeze in ice viral video) झील में जमा नजर आ रहा है. पहले तो वो आपको मरा हुआ लगेगा, क्योंकि उसकी आंखें बंद हैं और कोई हलचल नहीं हो रही है. पर फिर जो होता है, वो देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

ट्विटर अकाउंट @DailyLoud पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक मगरमच्छ को दिखाया गया है जो बर्फ में जमा है. वो जरूर किसी तालाब में बैठा था, जो अचानक ठंड की वजह से जम गई और वो मगरमच्छ उसी के अंदर रह गया, बाहर ही नहीं निकल पाया. वीडियो में एक शख्स उस मगरमच्छ के बारे में डीटेल से बता रहा है. पर वो शुरुआत में तो मरा हुआ लग रहा है, मगर अचानक उसके अंदर हलचल होती है और तब जाकर समझ आता है कि वो मरा नहीं है, जिंदा है, बस गहरी नींद की मुद्रा में है, जिसे ब्रुमेशन कहते हैं.

बर्फ में जमा दिखा मगरमच्छ
ब्रुमेशन भी हाइबर्नेशन जैसी नींद की मुद्रा होती है, जिसमें मगरमच्छ की दिल धड़कने की रफ्तार कम हो जाती है और वो नींद की अवस्था में चला जाता है. इस तरह वो खुद को ठंड से बचाता है. मगरमच्छ खुद को ठंड के अनुरूप ढालने में बड़े ही माहिर होते हैं. आप गौर करेंगे कि मगरमच्छ धीरे से हिलता-डुलता भी दिखाई दे रहा है.

Back to top button