जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप के पास अकर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की इस गोलीबारी का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 

उधर उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी देखे गए। मंगलवार देर शाम आतंकियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। अपनी तरफ सुरक्षाबलों का घेरा बढ़ता देख आतंकी सियोजधार के रास्ते अस्सर होते हुआ जिला डोडा की तरफ निकल गए।

सूत्रों के अनुसार सियोजधार इलाके में आतंकवादी दिखे लेकिन धुंध का फायदा उठाकर ये लोग भाग निकले। सियोजधार क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते धुंध इनती ज्यादा थी कि दो फुट की दूरी तक देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसके चलते सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान में परेशानी आई। 

आतंकियों के निकलने के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा की तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। एक हफ्ता पहले भी डूडू बसंतगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। तब भी आतंकी भाग निकलते थे। हफ्ते भर से सुरक्षाबलों ने जंगल में ही इन आतंकियों को घेरकर रखा था, लेकिन खराब मौसम इन आतंकियों की ढाल बन रहा है।

चिनाब घाटी क्षेत्र में हो सकती है अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

चिनाब घाटी इलाके में पिछले दिनों हुई आतंकी घटनाओं के बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा सकती है। सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने मंगलवार को चिनाब घाटी क्षेत्र में चल रहे आतंकवादरोधी अभियानों की समीक्षा की।

उत्तरी कमान ने एक्स पर पोस्ट किया, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने डोडा और किश्तवाड़ में डेल्टा फोर्स के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और सभी रैंकों को उच्च गति के संचालन को बनाए रखने और आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

पोस्ट में लिखा है, लेफ्टिनेंट जनरल कुमार क्षेत्र में इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की संभावनाओं का आकलन किया। उन्होंने जम्मू- कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ तालमेल पर भी जोर दिया।

इलाके में 12 जून से अभी तक आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़
डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में 12 जून से अब तक अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें एक कैप्टन समेत चार सैनिक बलिदान हुए हैं और तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे जा चुके हैं। इस दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के नौनट्टा और नागसेनी पेयास में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एक संक्षिप्त गोलीबारी हुई। सुरक्षा बल दोनों जिलों के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि उन आतंकियों को काबू किया जा सके।

सीमा पार से घुसपैठ कर पहुंचे दहशतगर्द
इलाके में सक्रिय दहशतगर्दों के बारे में माना जाता है कि वे सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं और शांतिपूर्ण जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने के अपने प्रयास में घने जंगलों तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

Back to top button