पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, नदी में समा गए कई घर

पड़ोसी मुल्क नेपाल में बादल फटने से बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी तबाही मची है. हालात ये हैं कि दर्जनों घर काली नदी में समा गए हैं. यही नहीं वाहनों के साथ ही कई भवनों व मवेशियों आदि को नुकसान पहुंचा है. साथ ही एक महिला लापता बताई जा रही है. बादल फटने की इस घटना से नेपाल के साथ ही सबसे अधिक तबाही भारत के खोतिला गांव में हुई है. इधर, उत्तराखंड में आज 10 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी करते हुए दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत ज़िलों में लोगों और विभागों को सतर्क रहने को कहा है.

पिथौरागढ़ के ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेन्द्र महर ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार रात 3 बजे के करीब नेपाल के दार्चुला ज़िले में बादल फटा, जिसका असर भारत के इलाकों में भी देखने को मिला. विभाग के मुताबिक एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व पुलिस के साथ ही रेगुलर पुलिस को आपदा प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. लापता महिला की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है. एसडीएम धारचूला के अलावा ज़िले के 2 अन्य एसडीएम को भी मैज्ञके पर भेजा जा रहा है

ये हैं सीमांत तहसील में हालात

आसमानी तांडव ने खोतिला के कई घरों को काली नदी में डुबो दिया है. यही नहीं, बादल फटने के बाद धारचूला तहसील मुख्यालय में भी भारी तबाही हुई है. दर्जनों घरों में भारी मलबा घुस गया है, तो कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आई हैं. भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी भी उफान पर है. जिस कारण नदी किनारे रहने वालों पर खतरा मंडराया हुआ है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी जारी की है.

Back to top button