10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी ‘पवित्र व्हिस्की’ की एक बोतल…

स्कॉटलैंड में तैयार की गई व्हिस्की की एक अनोखी बोतल करीब 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी है. इसे सिंगल माल्ट ‘पवित्र व्हिस्की’ भी कहा जा रहा है. स्कॉटलैंड की एक ऑनलाइन सेल में Macallan 1926 की 60 साल पुरानी इस बोतल की बिक्री हुई.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 से व्हिस्की की ऐसी 14 खास बोतल (Fine & Rare Collection) तैयार की गई थी. 10 करोड़ 26 लाख रुपए में बिकी बोतल, इन्हीं 14 में से एक थी. 

Moray Distillery के विशेष कास्क नंबर 263 को दुनिया का सबसे प्रसिद्ध व्हिस्की कास्क भी कहा जाता है. व्हिस्की तैयार करने के लिए इस कास्क में सामग्रियां 1926 में ही डाल दी गई थीं और 60 साल बाद 1986 में इसे बोतल में पैक किया गया था. 

कास्क नंबर 263 से कुल 40 बोतल व्हिस्की तैयार की गई थी, लेकिन में 40 में से सिर्फ 14 बोतल पर Fine & Rare Collection की मार्किंग की गई थी. 

वहीं दुनिया में एक बोतल व्हिस्की की रिकॉर्ड कीमत की बात करें तो वह 15 करोड़ 39 लाख रुपये है. 2019 में लंदन में हुई सेल में व्हिस्की की इस बोतल की नीलामी की गई थी. यह बोतल भी कास्क नंबर 263 से पैक की गई थी.

Back to top button