रजनीकांत की ‘जेलर’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेल्सन जून से ‘जेलर 2’ की तैयारी शुरु कर देंगे। फिल्म का पहला ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है, जिसे रजनीकांत और सन पिक्चर्स की भी मंजूरी मिल गई है। जून 2024 से इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
बीते साल सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए। नेल्सन द्वारा निर्देशित ‘जेलर’ ने अपनी रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जबर्दस्त सफलता हासिल की। इसके साथ ही जेलर तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। बीते कुछ समय से जेलर के सीक्वल को लेकर अटकलें सामने आ रही हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक नेल्सन बीते कई महीनों से ‘जेलर 2’ पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही रजनीकांत के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है।
फिल्म की कहानी को मिली हरी झंडी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्देशक नेल्सन जून से ‘जेलर 2’ की तैयारी शुरु कर देंगे। चर्चा है कि ‘जेलर 2’ का पहला ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है। मुथुवेल पांडियन ने फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक दमदार सीक्वल तैयार किया है, जिसे लेकर रजनीकांत और सन पिक्चर्स से भी मंजूरी मिल गई है। खबर है कि नेल्सन जून 2024 से इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर देंगे।
फिल्म के लिए दो नामों पर विचार
कहा जा रहा है कि निर्देशक नेल्सन फिल्म के लिए दो नामों पर विचार कर रहे है। पहला ‘जेलर 2’ और दूसरा हुकुम। चर्चा ये भी है कि टीम के ज्यादातर सदस्यों को ‘हुकुम’ ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं, इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने पर विचार किया जा रहा है, तब तक वे रजनीकांत लोकेश कनगराज की ‘थलाइवर 171’ की शूटिंग पूरी कर लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत ने हाल ही में लोकेश कनगराज की फिल्म के प्रोमो की शूटिंग पूरी की, जिसका जल्द ही एलान किया जाएगा। लोकेश कनगराज की इस फिल्म की शूटिंग मई या फिर जून 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इसे फिल्म को लेकर अभी से तमिल सिनेमा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।