सामने आई बड़ी रिपोर्ट, नवंबर में होने वाली थी सुशांत की शादी

सुशांत सिंह की मौत से लोगों को बहुत गहरा सदमा लगा है। उनकी मौत का दुख हर तरफ दिख रहा है। राजनीति जगत से लेकर बॉलीवुड तक में शोक मनाया जा रहा है। इस बीच सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा कि सुशांत इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे।

सुशांत सिंह राजपूत बिहार में पूर्णिया के बरहरा कोठी मलडीहा के रहने वाले थे और यहीं उनका पैतृक निवास है। मौत की खबर सुनकर यहां सन्नाटा पसर गया। और सुशांत के घर के बाहर काफी भीड़ लग गई। सुशांत के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मीडिया से बातचीत में पन्ना ने कहा, ‘पिछले सप्ताह सुशांत के पिता केके सिंह से बात हुई थी। करीब 45 मिनट चली इस बातचीत में उन्होंने कहा था कि सबकुछ ठीक है। सुशांत से बात हुई है और नवंबर में वो शादी भी करने वाला है। उसमें हम लोग चलेंगे… मुंबई।’

सुशांत की रिलेशनशिप की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती संग उनका नाम जोड़ा जा रहा था। लेकिन सुशांत की मौत पर रिया चक्रवर्ती का भी कोई बयान या पोस्ट सामने नहीं आई है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ देर पहले अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button