डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की मजूबत स्थिति बनी वजह!
अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस से पिछड़ रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को न केवल राजनैतिक बल्कि आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ा रहा है। उनकी कंपनी के शेयरों की हालत पतली हो रही है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी के शेयर इतने गिर गए हैं कि उनकी एक समय छह अरब डॉलर की हिस्सेदारी घटकर अब लगभग दो अरब डॉलर रह गई है।
ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलाजी ग्रुप का स्टॉक मूल्य, बुधवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 17.40 डॉलर प्रति शेयर रहा। शेयर का यह भाव मार्च के भाव से 70 प्रतिशत से अधिक नीचे रहा। मार्च में ट्रंप की कंपनी ने एक अन्य कंपनी से विलय किया था जिसके बाद शेयर का भाव उच्चतम मूल्य पर पहुंचा था।
ट्रंप इस मीडिया कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। उनके पास 11.5 करोड़ शेयर का स्वामित्व है। शेयर की कीमत में गिरावट पिछले कुछ हफ्तों में तेज हो गई है। माना जा रहा है ऐसा उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस की मजूबत होती स्थिति के कारण हो रहा है।