जम्मू-कश्मीर में बड़ा ठंड का कहर
जम्मू-कश्मीर में सर्दी कहर बरपा रही है। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों की सड़कें भी बंद हो गई हैं। इसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इतना ही नहीं जम्मू में भी विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कई सड़कें बर्फ से ढक गई हैं जिसके चलते वहां से यातायात बंद कर दिया गया है। इसके चलते निवासियों और यात्रियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण कलसोत से गौरी मिट्टी पर्यटक स्थल तक जाने वाली सड़क बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर का ऐतिहासिक मुगल रोड भी कई दिनों से बंद पड़ा है।
इतना ही नहीं बादीपोरा में भी छोटे-छोटे गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें बर्फबारी के चलते बंद पड़ी हैं। इसके कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। आज बांदीपोरा की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सड़कें बंद होने के कारण किस तरह से ग्रामीणों द्वारा एक मरीज को कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। वहीं कुपवाड़ा, श्रीनगर, डोडा सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी के चलते हालात काफी खराब हो चुके हैं।
वहीं ताजा बर्फबारी के बाद जोजिला माउंटेन पास भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह मार्ग कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ता है। इतना ही नहीं बारामूला का गुलमर्ग इलाका भी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से लगातार सड़कों पर बर्फ हटाने का काम तो जारी है लेकिन हो रही भारी बर्फबारी के चलते उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड पड़ने और भारी बर्फबारी और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हालात और अधिक बिगड़ने की संभावना है।