चंडीगढ़ केस को लेके वाड्रा ने किया BJP पर वार- बेटी बचाओ के नारे का क्या हुआ?
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले ने अब एक बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है. कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर है. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने इस मसले पर बीजेपी पर हमला बोला है. वाड्रा ने मंगलवार सुबह फेसबुक पोस्ट किया.
अभी-अभी: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खराब रिश्तों के लिए भारत को ठहराया दोषी
वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ये काफी चौंकाने वाला है कि एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है, लेकिन आरोपियों के साथ इसलिए ढीला बरताव किया जा रहा क्योंकि वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष का बेटा है. अब बेटी बचाओ के नारे का क्या हुआ?
उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह पीड़ित महिला के बारे में लिखा जा रहा है वह शर्मनाक है, सीएम ने इस मामले पर जैसे टिप्पणी दी है वह भी शर्मनाक है. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इस तरह के व्यवहार पर किसी तरह की सफाई पेश नहीं की जा सकती है.
बताते चलें कि बीते शुक्रवार की रात चंडीगढ़ में एक आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू अपनी कार से जा रही थी. पीछे से एक कार ने हॉर्न दिया. वर्णिका ने कार को साइड दे दिया. लेकिन ये क्या कार वर्णिका की कार के आगे आकर रुक गई. उसमें से दो लड़के नीचे उतरे. वर्णिका की तरह बढ़ने लगे. उसने लड़को का इरादा भांप लिया. कार को रिवर्स कर भागने लगी.
पहली बार सेक्स करते समय मन में रक्खे आत्मविश्वास और दिमाग में रखे ये 10 ज़रूरी बातें
उन दोनों मनचलों ने वर्णिका का पीछा करना शुरू कर दिया. वर्णिका का पीछा करने वाला कोई और नहीं बल्कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला और उसका एक दोस्त है. उसने सोचा कि वह अपने पिता के रुतबे की धौंस में सड़क पर किसी लड़की को अगवा कर लेगा, लेकिन वर्णिका ने अपनी बहादुरी से उसको नीचता का एहसास करा दिया.