अभी-अभी: यूपी के मुज़्ज़फ़रनगर में एटीएस के हत्थे चढ़ा बांग्लादे का ये खतनाक आतंकी

आतंकवाद के खिलाफ यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी के मुजफ्फरनगर से एटीएस ने कथित तौर पर एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है. हत्थे चढ़ा शख्स आतंकियों को फर्जी पहचान संबंधी दस्तावेज मुहैया करवाता था.अभी-अभी: यूपी के मुज़्ज़फ़रनगर में एटीएस के हत्थे चढ़ा बांग्लादे का ये खतनाक आतंकी

एटीएस के हत्थे चढ़े आतंकी का नाम अब्दुल्ला है. अब्दुल्ला बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसारउल्लाह बांग्ला’ से जुड़ा हुआ है. अब्दुल्ला 2011 से मुजफ्फरनगर में रह रहा था. वह आतंकियों के पहचान संबंधी फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें मुहैया करवाता था.

ये भी पढ़े: रसोई गैस की हर माह कीमत बढ़ाने के बीजेपी सरकार के फैसले पर विपक्ष ने कसा फंदा

अब्दुल्ला के पास से उसका आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया गया है. अब्दुल्ला पर आतंकियों को शरण देने का भी शक है. बताया जा रहा है कि वह आतंकियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ये भी पढ़े: तो ये है सरकार का मास्टर माइंड प्लान, एक रुपया भी खर्च किए बगैर यूं स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बना रहा रेलवे

एटीएस की टीम मुजफ्फरनगर, शामली और देवबंद में इसके साथियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन चला रही है. शुरूआती पूछताछ में अब्दुल्ला ने बताया कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेशी यो के लिए फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और पहचान पत्र संबंधी अन्य दस्तावेज बनवा रहा था. एटीएस उससे पूछताछ में जल्द कुछ और महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद जता रही है.
 
Back to top button