बेंगलूरु में छापेमारी को लेकर राज्यसभा में हुआ भारी हंगामा, कांग्रेस ने बीजेपी पर छापेमारी का लगाया आरोप

कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में राज्य के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के घर आयकर विभाग की छापेमारी के मामले पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है. राज्यसभा में कांग्रेस ने बीजेपी पर छापेमारी कराने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि छापेमारी सिर्फ एक नेता के घर पर की गई है. गुजरात के कांग्रेस विधायकों के रिसॉर्ट पर कोई छापेमारी नहीं की गई है.बेंगलूरु में छापेमारी को लेकर राज्यसभा में हुआ भारी

राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया, ‘’इनकम टैक्स रेड का समय और जगह बताती है कि यह सब टारगेटेड है.’’ उन्होंने कहा, ”क्यों कि शिवकुमार और उनके बेटे रिसॉर्ट में विधायकों की देखरेख कर रहे हैं, इसलिए उनपर छापा मारा गया है.” शर्मा ने कहा कि सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस के आऱोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘’ बेंगलूरू में कांग्रेस विधायकों की तलाशी नहीं ली गई. बल्कि सिर्फ डी के शिवकुमार के घर ही छापेमारी हुई है.’’ वहीं इस मामले पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नियम सबके लिए एक होते हैं. कांग्रेस के पापों का घड़ा अब भर चुका है.

आनंद शर्मा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सरकार पर अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. आजाद ने कहा, ”बीजेपी ने पहले कांग्रेस विधायकों को 15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया और अब छापेमारी करके उनको डरा रही है.

बता दें आयकर विभाग ने कर चोरी एक मामले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में आज कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के कर्नाटक और दिल्ली स्थित कई ठिकानों की तलाशी ली, जिनकी मेजबानी में यहां से निकट एक रिजॉर्ट में गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं.

आज सुबह की गयी छापेमारी से अवगत एक अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम मंत्री से पूछताछ के लिए समीपवर्ती इगलटन रिजॉर्ट पहुंची. कांग्रेस नेता रात को रिजॉर्ट में ही ठहरे हुए थे.

अधिकारियों ने बताया, ‘‘रिजॉर्ट में छापेमारी नहीं हो रही है.’’ उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की मदद से आयकर विभाग के करीब 120 अधिकारियों का दल मंत्री और उनके परिवार के 39 ठिकानों पर छापे मार रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button