लंदन नहीं आ सकेंगी जेहादी दुल्हन, ब्रिटेन ने जेहादियों की नागरिकता समाप्त की

लंदन: ब्रिटेन ने करीब 150 से ज्यादा जिहादियों व दूसरे अपराधियों से उनकी नागरिकता छीन ली है. वहां की सरकार ने उन्हें वापस लौटने से प्रतिबंधित कर दिया है. ब्रिटिश मीडिया ने कहा कि सरकार ने यह कदम इस आशंका में उठाया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का खात्मा होने पर सीरिया से आतंकी वापस लौट सकते हैं.
आधिकारिक आंकड़े व सुरक्षा सूत्रों के हवाले से संडे टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 40 से ज्यादा संदिग्धों से इस साल पासपोर्ट रखने का अधिकार वापस ले लिया गया है.
ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात
इसमें कहा गया कि उन सभी की नागरिकता वापस ले ली गई है जिन्होंने सीरिया की यात्रा की है. इसमें बंदूकधारी व ‘जिहादी दुल्हनें’ शामिल हैं.