इस लग्जरी रिजॉर्ट में है हेलीपैड से लेकर थिएटर, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा

बेंगलुरु. गुजरात में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले 6 विधायकों के इस्तीफे से संकट में आई कांग्रेस ने अपने 44 MLAs को बेंगलुरु के ईगल्टन गोल्फ रिजॉर्ट में भेज दिया है। ये वर्ल्ड क्लास रिजॉर्ट कांग्रेस सांसद डीके शिवकुमार और उनके भाई कर्नाटक सरकार में मिनिस्टर डीके सुरेश का है। बेंगलुरु में डीके ब्रदर्स यानी सांसद डीके शिवकुमार और मिनिस्टर डीके सुरेश का दबदबा है। इसी के चलते कांग्रेस ने विधायकों को ‘सुरक्षित’ रखने की अहम जिम्मेदारी दोनों दिग्गज नेताओं को सौंपी है। थिएटर और हेलीपैड हैं रिजॉर्ट में…
इस लग्जरी रिजॉर्ट में है हेलीपैड से लेकर थिएटर, अंदर से दिखता है कुछ ऐसा
 
– इस रिजॉर्ट में हेलीपैड, वर्ल्ड क्लास स्विमिंग पूल से लेकर थिएटर तक की लग्जरी सुविधाएं हैं।
– इसमें 2 रॉयल क्लब सुइट, 3 क्लब सुइट, 42 एग्जीक्यूटिव सुइट और 60 डीलक्स रूम शामिल हैं। 
– इसके अलावा यहां आने वाले मेहमानों के लिए स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स की सुविधा भी है।
– यहां एक डीलक्स रूम का हर रोज का चार्ज तकरीबन 7 हजार रुपए से शुरू होता है। 
– रिजॉर्ट स्थित ईगल्टन गोल्फ कोर्स को इंडिया में बेस्ट माना जाता है।

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

रिजॉर्ट के आसापास हैं ये टूरिस्ट स्पॉट
– रिजॉर्ट से 10 किमी दूर देश का का तीसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ है।
– ये लग्जरी रिजॉर्ट रामानगर से 22KM दूर है। रामानगर ट्रेकिंग करने के लिए सबसे फेसम जगह है।
– 28Km दूर लकड़ी के खिलौने और सजावटी साजो-सामान बनाने की जगह चनपाटना भी है।
– वहीं, त्रिवेणी संगम और टीपू सुल्तान के महल भी इस रिजॉर्ट से कुछ ही दूर हैं। 
– पक्षी अभयारण्य रंगनाथथु भी यहां से चंद घंटे की दूरी पर है। 
– ऐतिहासिक सिटी मैसूर भी इस रिजॉर्ट से 110 किमी की दूरी पर है।
 
8 अगस्त तक विधायकों के अलावा किसी की Entry नहीं
– गुजरात कांग्रेस के विधायकों को सत्तारूढ़ बीजेपी राज्यसभा वोटिंग के लिए तोड़ नहीं पाए, इसलिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।
– रिजॉर्ट के बाहर बोर्ड पर लिख दिया है कि 8 अगस्त तक कोई कमरा खाली नहीं हैं। रिजॉर्ट में बाहर के लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
 
रिजॉर्ट से विधायक नहीं, वीडियो आ रहे बाहर
– शुक्रवार रात जब गुजरात के कांग्रेस विधायक फ्लाइट से यहां आए, उस समय के कई वीडियो भी मिले हैं।
– इनमें कोई कहता है कि तुम्हारा परिवार यहां अकेला है, उसकी चिंता मत करना।
– खचाखच भरी फ्लाइट में कोई विधायक दूसरे से कहता है कि तुम नीचे बैठ जाओ।
– कड़ी सुरक्षा है और कोई भी फोन उठा नहीं रहा है, लेकिन विधायकों के फोटो व वीडियो आ रहे हैं।
– वे सब शूटिंग कर रहे हैं और मित्रों को भेज रहे हैं। हालांकि, खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
– चर्चा है, रिजॉर्ट में ठहरे कई विधायक चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।
 
ये है गुजरात विधानसभा का गणित
– कुल सीटें-182 भाजपा- 121
– कांग्रेस- 57 एनसीपी-02
– जदयू-01 निर्दलीय-01
चूंकि 6 विधायक कांग्रेस के साथ विधायक पद भी छोड़ चुके हैं, इसलिए विधायकों की संख्या 176 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button