खुलासा: आखिर अनिल कपूर से अमिताभ ने क्यों कहा, ‘ये गलती मत करना’

हाल ही में एक न्यूज चैनल के लाइव शो में पहुंचे अनिल कपूर ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी लाइफ की एक बड़ी गलती करने से रोका था। इस शो में अनिल ने बताया कि करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वो फिल्मों से ब्रेक लेने का सोच रहे थे। लेकिन बिग बी ने उन्हें समझाया और कहा कि ‘ऐसी गलती मत करना।’   

खुलासा: आखिर अनिल कपूर से अमिताभ ने क्यों कहा, 'ये गलती मत करना'

अनिल के मुताबिक-‘मैं हमेशा दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन को देखता हूं, जो ग्रेट एक्टर हैं। मैंने अमिताभ को देखा कि उन्होंने खुदा गवाह के बाद 5 साल का ब्रेक लिया। वो न्यूयॉर्क जाकर सिंपल जिंदगी जीने लगे। मैं फिल्म ‘मेहरबान’ की शूटिंग के दौरान उनसे वहां मिला था। मैंने अमित जी से कहा, मैं 25 साल तक फिल्मों में काम करके थक चुका हूं मैं भी अब एक ब्रेक लेना चाहता हूं। तब उन्होंने, ‘ऐसी गलती मत करना। फिल्मों से कभी ब्रेक मत लेना। मैं तुरंत वापस गया और मैंने 2 फिल्में साइन की। तब से आज तक मैंने अपने 38 साल के फिल्मी करियर में कभी ब्रेक नहीं लिया।’

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन का हॉट रोमांटिक वीडियो लीक … 34 लाख ने देखा ये वीडियो

big b-anil kapoor

इसी शो के दौरान 60 साल के अनिल से जब ये पूछा गया कि वो इस उम्र में भी इतने यंग कैसे दिखते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं 60 साल का हूं, 24 दिसंबर को 61 साल का हो जाऊंगा। इसका सीक्रेट यह है कि मैं हमेशा खुश रहता हूं, पॉजिटिव सोचता हूं।’

मिस्टर इंडिया, बेटा, तेजाब, राम लखन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अनिल कपूर हाल ही में फिल्म मुबारकां में नजर आए। जिसमें भतीजे अर्जुन कपूर भी उनके साथ थे। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button