जितेंद्र सिंह: पाकिस्तान से क्रॉस एलओसी ट्रेड बंद करना राष्ट्र हित में

पीएमओ में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि क्रास एलओसी ट्रेड को बंद करना राष्ट्र हित में है। इसे बंद करना चाहिए। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के क्रास एलओसी ट्रेड को बंद करने के बजाय अन्य रास्ते खोले जाने संबंधी बयान पर उन्होंने एनआईए की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने जो रिपोर्ट सौंपी है, वह पूरी तरह सही है।

एनआईए को अपना काम करने देना चाहिए। किसी को भी उसके काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पुंछ-रावलाकोट बस सेवा बंद होने से आम जनता को पेश आ रही परेशानियों पर कहा कि इस संबंध में जल्द कोई ठोस कदम सामने आएगा।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: बच्चा तस्करी मामले में बीजेपी के सबसे बड़ी महिला सांसद को सीआईडी ने…पार्टी में मची हलचल
सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा अलगाववादी नेताओं के साथ बातचीत करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अलगाववादियों के साथ बातचीत करना या नहीं करना केंद्र के गृहमंत्री तय करेंगे।