18 साल के इस खिलाड़ी की कीमत हुई जारी, देखती रह जाएगी दुनिया…

नई दिल्ली। अभी कुछ ही दिनों पहले हमने आपको अपनी खबर (होने वाली है सबसे बड़ी डील….) मेें ये बताया था कि बार्सिलोना से खेलने वाले ब्राजील के 25 वर्षीय फुटबॉलर नेमार को पेरिस सेंट-जर्मेन तकरीबन 17 अरब रुपये में खरीदना चाह रहा है। अभी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड डील अधर में ही लटकी थी कि एक और खबर आ गई है। ये खबर जुड़ी है एक 18 वर्षीय खिलाड़ी से, जिसकी कीमत ने सबको हैरान कर दिया है।

 18 साल के इस खिलाड़ी की कीमत हुई जारी, देखती रह जाएगी दुनिया...

हम यहां बात कर रहे हैं फ्रांस के फुटबॉलर काइलियन म्बापे की जो फ्रेंच फुटबॉल क्लब मोनाको से खेलते हैं। हाल ही में एक खबर आई जिसमें ये कहा गया कि दिग्गज स्पेनिश फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड इस युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए कोई भी रकम देने के तैयार है। अभी ये डील फाइनल हुई भी नहीं कि मोनाको फुटबॉल क्लब ने मौका भांपते हुए इस खिलाड़ी की कीमत जारी कर दी है। मोनाको ने काइलियन की कीमत 180 मिलियन यूरो (तकरीबन 14 अरब रुपये) निर्धारित कर दी है। उनकी एक हफ्ते की सैलरी चार से पांच करोड़ के बीच हो सकती है।

– कौन हैं काइलियन म्बापे?

काइलियन का जन्म 20 दिसंबर 1998 को फ्रांस के बोंडी में हुआ था। उनके पिता विलफ्रेड एक फुटबॉलर रहे थे इसलिए काइलियन को घर में ही बचपन से कोच मिल चुका था। पिता ने बेटे को कम उम्र से फुटबॉल सिखाया और देखते-देखते 11 साल की उम्र में ही उन्हें एएस बोंडी फुटबॉल क्लब से खेलने का मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें: LIVE IND vs SL टेस्ट मैच: श्रीलंका ने बनाए 50 रन, अब जीत के लिए बनाने हैं 500 रन

उनकी प्रतिभा देखकर उसी समय से रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना जैसे दिग्गज स्पेनिश फुटबॉल क्लब उन्हें हासिल करने के लिए पीछे लग गए थे। उन सालों के बीच बोंडी के लिए खेलने के साथ-साथ वो 2013 तक आइएनएफ क्लेयफोंटेन की टीम से भी खेले। आखिरकार फ्रांस के बड़े फुटबॉल क्लब मोनाको ने उन्हें 2013 में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। शुरुआत में जूनियर टीम से खेले और दो साल बाद 2015 में मोनाको की सीनियर टीम से भी जुड़ गए। फिर वो फ्रांस की अंडर-17 और अंडर-19 टीम से भी खेलते हुए दिखे जबकि 2017 में वो फ्रांस की राष्ट्रीय टीम से भी जुड़े।

– अब तक के सबसे महंगे ट्रांस्फर

फुटबॉल में एक टीम से दूसरी टीम में जाने का महंगा सफर सालों से सुर्खियां बटोरता रहा है और इस समय ये अपने चरम पर जा पहुंचा है। एक 18 वर्षीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिग्गज क्लब कोई भी रकम लुटाने को तैयार हैं..

1. पॉल पोग्बा (फ्रांस) – 2016 में जुवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड – 105 मिलियन यूरो (तकरीबन 8 अरब रुपये)

2. गेरेथ बेल (वेल्स) – 2013 में टोटेनहेम स्पर से रीयल मैड्रिड – 100 मिलियन यूरो (तकरीबन 7.5 अरब रुपये)

3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) – 2009 में मैनचेस्टर युनाइटेड से रीयल मैड्रिड – 94 मिलियन यूरो (तकरीबन 7 अरब रुपये)

4. गोंजालो हिगुएन (अर्जेंटीना) – 2016 में नेपोली से जुवेंटस – 90 मिलियन यूरो (तकरीबन 6.7 अरब रुपये)

5. रोमेलू लुकाकू (बेल्जियम) – 2017 में एवर्टन से मैनचेस्टर युनाइटेड – 85 मिलियन यूरो (तकरीबन 6.3 अरब रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button