अभी अभी: लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत की सारी हदे पार, तस्वीरें देख खौल उठेगा आपका खून!

लखनऊ गैंगरेप में हुई हैवानियत को अगर किसी के खून से भी लिखा जाए तो दर्द की ये कोरी कहानी बयां नही हो सकती। हम इतने हैवान हो गये हैं अन्दर से कि इन ख़बरों को हम पढ़कर अब आगे बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें :शर्मसार वीडियो: देखे कैसे फतवा जारी करने वाला मौलवी लड़की के साथ रंगरलिया मनाते हुए

लखनऊ में स्कूल परिसर में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करके उसके शरीर को इतनी बुरी तरह से निर्दयता के साथ नोचा खसोटा गया है कि उसे पढ़कर सुनकर शरीर की रगों में बहता खून खौफ से जम जाए।रेप के बाद लड़की के गुप्तांग में धारदार चाकू से इतने वार किये गये कि नाड़ियों को फाड़ती खून की धार 80 मीटर दूर तक बह गयी। आस पास की दीवारों,नल,हैंड पंप,सब पर जमा खून और गड्ढों में भरा खुनी कीचड इस बर्बरता की कहानी को बयां कर गया।

यह भी पढ़ें :स्कूल के स्टाफ रूम में टीचर और डायरेक्टर कर रहे थें रोमांस, वीडियो हुआ लीक

वीडियो: इन 3 लडको ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फिर अश्लील MMS बना कर दिया वायरल

लेकिन अपनी पिछली किरकिरी को साफ़ करने में लगी यू पी सरकार और पुलिस प्रशासन इन सबूतों को बेहरमी से मिटाने में जुट गया और खून की बर्बर कहानी को ताकत के अंधे गुरूर में पोंछ दिया गया है। सुव्यवस्था की तिलांजलि तो प्रशासन दे ही चूका है पर हम और आप अब
भी जिंदा है,इसका सबूत दीजिये। एक दामिनी के लिए देश तब रोया था, एक गुडिया के लिए देश तब जागा था और एक “ज्वाला” के लिए अब आगे आइये। चिंगारी को धधकाइये।

नोट: इस न्यूज़ की पुष्टि उज्जवल प्रभात.कॉम नही करता! यह सोशल मीडिया वायरल पोस्ट है |

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button