तिरुवनंतपुरम में BJP मुख्यालय और माकपा के के सचिव के घर पर हमला

तिरुवनंतपुरम: केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय पर पथराव किया. भाजपा-आरएसएस और माकपा के बीच यह कटुता निचले स्तर तक पहुंच गई है. दोनों पक्ष हिंसा पर उतारू हैं.

तिरुवनंतपुरम में BJP मुख्यालय और माकपा के के सचिव के घर पर हमला
माकपा के हमले के कुछ घंटों बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने माकपा के सचिव कोडियेरी बालकृष्णनन के बेटे के आवास पर पथराव किया. राज्य भाजपा के मुख्यालय की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक, रात 1.40 बजे कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने परिसर के भीतर तैनात लगभग छह वाहनों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए, जिसमें से एक वाहन पार्टी के राज्य प्रमुख कुम्मानेम राजशेखरन का था.

ये भी पढ़े: अभी अभी: पीएम मोदी ने केशव को दी सबसे बड़ी जिम्मेदारी, योगी को छोड़ केशव बनेंगें …

पार्टी महासचिव एमटी रमेश ने संवाददाताओं को बताया, यह एक सुनियोजित हमला था. इस हमले को उस समय अंजाम दिया गया, जब माकपा को यह पता चला कि हमारे राज्य इकाई के अध्यक्ष रात में कार्यालय में ठहरने वाले हैं. भाजपा के एकमात्र विधायक ओ.राजगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि वीडियो में हमले के दौरान माकपा के स्थानीय नेता आई.पी.बिनू की भूमिका को देखा जा सकता है. तड़के 3.40 बजे अज्ञात लोगों ने बालकृष्णन के बेटे बिनिश कोडियेरी के आवास पर पथराव किया. माकपा सचिव ने कहा, जब मैंने यह खबर सुनी तब मैं कन्नूर से वापस आ रहा था. मैं रेलगाड़ी में था.

बालकृष्णनन ने कहा कि वह आमतौर पर पार्टी के अपार्टमेंट में ही रहते हैं, लेकिन कई बार मैं अपने बेटे के साथ रहता हूं और हो सकता है कि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सोचा हो कि मैं बीती रात वहां था और इसलिए उन्होंने हमले को अंजाम दिया. बालकृष्णनन ने कहा, अब तो सिर्फ जांच के बाद ही पता चल सकता है कि क्या यह हमला सुनियोजित था. हम इस हमले की निंदा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button