बाढ़ के बीच लोगों ने ऐसे गुजारी रात, 15 फोटोज में दिखा ‘तैरता राजस्थान’

जयपुर/उदयपुर।मारवाड़-गोडवाड़ में गुरुवार को लगातार छठे दिन झमाझम बारिश हुई। पाली में तेज बारिश से शहर में जल जमाव हो गया। पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख पेयजल स्त्रोत जवाई बांध के तीन गेट तीन-तीन फिट खोल दिए गए। पाली, जालोर और सिरोही जिलों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उदयपुर में ढाई इंच बरसात हुई। कई स्थानों पर फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव कार्य में लगी रही। ग्रामीणों ने पहाड़ियों पर गुजारी रात…
बाढ़ के बीच लोगों ने ऐसे गुजारी रात, 15 फोटोज में दिखा 'तैरता राजस्थान'
 
जवाई बांध में शाम तक 10 हजार क्यूसेक पानी की आवक हुई। सिरोही जिले में लगातार छठे दिन बारिश का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटों में गुरुवार सुबह 8 बजे माउंट आबू में सर्वाधिक 6 इंच बारिश हुई। चट्टानें गिर जाने से बाधित हुए माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया गया, लेकिन अभी बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद ही है। रेवदर उपखंड के रोहुआ गांव में हालात सबसे विकट बने हुए हैं। यहां लोगों ने पहाडिय़ों पर शरण ले रखी और घरों में पानी भरा हुआ है। इसी प्रकार जिले के केसुआ गांव स्थित नंदगांव गोशाला में करीब 200 गायों के बहने की जानकारी सामने आने के बाद प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी यहां पहुंचे। सेना ने कल रात तक सांचौर के पास किलुआ व किलुआ का गोलिया तथा बावरला में राहत अभियान चलाया।
 
एनिकट का पानी कई गांवों में घुसा, ग्रामीणों ने पहाड़ियों पर रात गुजारी
जिले के सराडा में देवेन्द्र एनिकट का पानी टनल को पार कर सराडा के कई गांवों चावंड, केजड, हरचंद तक पहुंच गया जिससे सैकड़ों ग्रामीण घर छोड़कर टापू पर पहुंच गए। निर्माणाधीन एनिकट के टनल वाले हिस्से में पानी रोकने के लिए मिट्टी पाटी गई थी जो नदी के तेज बहाव को सहन नहीं कर सकी। टनल से पानी रोकने के प्रयास देर शाम तक किए गए लेकिन सफल नहीं हुए। टनल से आए पानी से कई तालाबों के फूटने की अफवाह के कारण उफला फला, डागल फला, नीचला फला, खाटी बोर के नाले के दोनों छोर की पहाड़ी पर छह सौ से अधिक लोगों पूरी रात गुजारी। तेज बहाव के चलते मेघात फला, नीचला फला खाटी बौर के सैकड़ों बच्चे स्कूल नहीं जा सके। इन गांवों का मुख्यालय से संपर्क देर शाम तक टूटा रहा।
 
सेवाश्रम ब्रिज के नीचे बहते-बहते बचा युवक
गुरुवार को आई तेज बारिश के दौरान सेवाश्रम पुलिया के नीचे से गुजर रहे नाले में पानी के तेज बहाव में एक स्कूटी चालक फंस गया। आधे रास्ते में पहुंचने के बाद बहाव तेज होने पर युवक स्कूटी से उतर कर उसको पकड़े रहा, मगर जब बहाव और तेज होने लगा तो वह स्कूटी को छोड़ जान बचाकर तेज बहाव के बीच से सुरक्षित बाहर निकला। हालांकि उसकी स्कूटी पानी के साथ बहकर आयड़ नदी की तरफ चली गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा, रास्ते कट गए हो तो तुरंत ठीक करवाओ
जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट कर दिया है। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बारिश के कारण रास्ते कटने से किसी क्षेत्र का जिले के शेष भाग से संपर्क कट गया हो उसे तुरंत बहाल किया जाए। जरूरत अनुसार ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सामग्री की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश भी दिए है।
 
जयसमंद क्षेत्र में 12 मकान गिरे, झील में तीन फीट पानी आया
– काेटड़ा में पामरी नदी ने रोकी राह। गुजरात-कोटड़ा मार्ग बंद 
– मांडवा क्षेत्र में दो मासूम डूबी, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी 
– कोटड़ा में डूबने की घटनाओं को देखते हुए टीम सर्तक। टूटी पुलिया और मार्गों पर प्रशासनिक अधिकारी रख रहे हंै निगरानी
– गोगुंदा में तेज बारिश से दो घंटे बंद रहा गोगुंदा-ओगणा मार्ग
– ऋषभदेव पुल क्षतिग्रस्त, ऋषभदेव और झाड़ोल मार्ग का संपर्क टूटा
 
बस्तियों में घुसा पानी
उदयपुर में मस्तानबाबा कॉलोनी क्षेत्र में आेड़ बस्ती में नाल उफनने से बारिश का पानी कुछ घरों में घुस गया। क्षेत्रवासियों ने निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर सूचना दी। उसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घरो से पानी निकालने का काम शुरू किया। सज्जन नगर में भी कुछ घरों में पानी घुस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button