कप्तान मिताली की टीम को 1.30 करोड़ रुपए देगा भारतीय रेलवे

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की 10 खिलाड़ियों को 1.30 करोड़ रुपए प्रदान करेगा।
कप्तान मिताली राज और ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को गैजेटेड ऑफिसर (राजपत्रित अधिकारी) का दर्जा प्रदान किया जाएगा। बीसीसीआई पहले ही मिताली और उनकी भारतीय टीम की प्रत्येक सदस्य को 50-50 लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर चुका है। भारत को पिछले दिनों संपन्न विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम का लंदन से मुंबई पहुंचने पर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को जोरदार स्वागत किया गया था। भारतीय टीम में मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे की एकता बिष्ठ, पूनम राउत, पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ तथा नुजहत परवीन शामिल थी।