बढ़ती करीबी के बीच अमेरिका का पाकिस्तान को ‘करारा तमाचा’

अमेरिका जहां एक ओर पाकिस्तान के साथ नजदीकी बढ़ा रहा है, उसके सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर को भोज पर आमंत्रित कर चुका है। वहीं दूसरी ओर, उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अब अपने नागरिकों से पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है।
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी नई ट्रैवल एडवाइजरी में आतंकवाद, अपहरण और संभावित सशस्त्र संघर्ष के खतरों को देखते हुए नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी गई है। इस ट्रैवल एडवाइजरी में पाकिस्तान को ‘लेवल 3’ (पुनर्विचार करें) श्रेणी में रखा गया है।
अमेरिका की चेतावनी
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवाद, नागरिक अशांति और अपराध का उच्च जोखिम है। अमेरिकी विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी बिना किसी पूर्व सूचना के परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग माल, सैन्य ठिकानों, स्कूलों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं।
एडवाइजरी में विशेष रूप से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के लिए ‘लेवल 4’ (यात्रा न करें) की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में हत्या और अपहरण के प्रयासों को आम बताया गया है। यह चेतावनी उन अमेरिकी नागरिकों पर भी समान रूप से लागू होती है जो पाकिस्तानी मूल के हैं।
एडवाइजरी में क्या-क्या है?
इसके अतिरिक्त, अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान में बिना अनुमति के प्रदर्शनों का हिस्सा न बनने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार या सेना की आलोचना करने वाली पोस्ट डालने पर भी विदेशी नागरिकों को हिरासत का सामना करना पड़ सकता है।





