भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलते ही हाई अलर्ट

भागलपुर सिविल कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में पुलिस बल तैनात कर मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड से जांच की जा रही है।
भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था तत्काल कड़ी कर दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की जा रही है, वहीं बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एहतियातन फिलहाल कोर्ट परिसर में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
धमकी की सूचना मिलते ही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार और सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है, वहीं ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को सक्रिय कर दिया गया है। फिलहाल कोर्ट परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है, लेकिन किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।





