Nothing Phone 4a Pro जल्द होगा लॉन्च

नथिंग अब Phone 3 के बाद अपनी मिड-रेंज Phone 4a सीरीज को लॉन्च करने की तैयार में है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस सीरीज में इस बार भी दो डिवाइस आ सकते हैं जिसे Phone 4a और Phone 4a प्रो के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी डिटेल्स कन्फर्म नहीं हैं।

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में Nothing Phone 4a Pro के बारे में डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में डिवाइस कई अपग्रेड ऑफर कर सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये डिवाइस अगले महीने लॉन्च हो सकता है। चलिए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing Phone 4a Pro कब तक होगा लॉन्च?

नथिंग के इस अपकमिंग Phone 4a Pro की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ये डिवाइस मार्च के पहले हाफ में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि इस डिवाइस को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया जा सकता है, जो 2 मार्च को है।

Nothing Phone 4a Pro के स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के अनुसार नथिंग के इस नए फोन में 6.82-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोन में हाई 120Hz या 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल सकता है। डिवाइस 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8s Gen 3 या Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट मिल सकता है। साथ ही इस फोन में 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। सामने की तरफ भी फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 5,080 mAh की बैटरी और 50W चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग मिल सकती है।  

Nothing Phone 4a Pro की संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing Phone 4a Pro की कीमत लगभग 35,000 रुपये होने की उम्मीद है। 

Back to top button