विजाग में गूंजेगा ‘सूर्या’ का नाम, बस इतने रन बनाते ही रोहित-कोहली के क्लब में मारेंगे एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20I मुकाबला आज यानी 28 जनवरी को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।। पांच मैचों की टी20 सीरीज पहले ही टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है, लेकिन ये मैच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए खास होने वाला है।
कप्तान सूर्या की नजरें होगी कि वह अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरा करें और रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो। इसके लिए उन्हें चौथे टी20 मैच में 41 रन बनाने होंगे।
‘सूर्या’ के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, कप्तान सूर्यकुमार यादव (India Captain Suryakumar Yadav) ने अब तक भारत के लिए 102 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 2959 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन रहा है। सूर्या के नाम टी20I में 4 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं।
अगर सूर्यकुमार यादव चौथे टी20आई मैच में 41 रन बना लेते हैं, तो वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे बैटर (Suryakumar Yadav 3000 t20i runs) बन जाएंगे। उनसे पहले ये उपलब्धि सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हासिल की है।
रोहित शर्मा भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली ने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं।
खास बात ये है कि अब तक दुनिया भर में सिर्फ 11 बल्लेबाज ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा छू पाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव बाकी बचे दो मैचों में ये मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय बैटर बन जाएंगे। विराट ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 81 पारियों में पूरा किया था।
T20I में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बैटर
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 79 पारियों में
विराट कोहली (भारत)-81 पारियों में
बाबर आजम (पाकिस्तान)-81 पारियों में
मुहम्मद वसीम (यूएई)- 84 पारियों में
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 98 पारियों में
विरनदीप सिंह (मलेशिया)-98 पारियों में
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)-101 पारियों में
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 102 पारियों में
जोस बटलर (इंग्लैंड)-106 पारियों में
रोहित शर्मा (भारत)- 108 पारियों में
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)- 113 पारियों में
IND vs NZ 4th T20 2026: सीरीज पहले ही भारत के नाम दर्ज
फिलहाल, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में चौथा टी20 मुकाबला भले ही सीरीज के लिहाज से औपचारिक हो, लेकिन सूर्यकुमार यादव के लिए ये मैच यादगार बनने का पूरा मौका रखता है। भारतीय टीम ने पहले ही ये पांच मैचों की टी20आई सीरीज को अपने नाम कर लिया है, लेकिन विजाग में टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी।





