Farhan Akhtar की मणिपुरी फिल्म Boong ने रचा इतिहास

‘द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स’ (BAFTA) के नॉमिनेशन्स की घोषणा बीते दिन 27 जनवरी 2026 को हुई थी। इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल समारोह में भारतीय फिल्म ‘बूंग’ (Boong) ने अपनी जगह बनाकर देश का गौरान्वित किया।
इस रीजनल फिल्म को निर्देशक-निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। यह मणिपुरी फिल्म किस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है और एक मासूम बच्चे की सिंपल कहानी ने कैसे छुआ सबका दिल, नीचे पढ़ें डिटेल्स:
BAFTA में इस कैटेगरी में ‘बूंग’ हुई नॉमिनेट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को ‘बेस्ट चिल्ड्रन एंड फैमिली फिल्म’ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ इस कैटेगरी में शामिल अन्य फिल्मों ‘आर्को’ ‘लिलो एंड स्टिच’ और ‘जूट्रोपोलिस’ जैसी बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों के साथ टक्कर लेगी।
फिल्म में इन सितारों ने किया है काम
मूवी की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें गुगुन किपगेन ने मुख्य किरदार ‘ब्रोजेंड्रो उर्फ बूंग’ निभाया है। इसके अलावा फिल्म में बाला हिजाम, एंगम सनामतम, विक्रम कोचर, नेमेतिया नगंगबाम, जेनी खुरई, हामोम सदानंद, थौदम ब्रजबिधु और मोधुबाला थौदम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
क्या है ‘बूंग’ की कहानी?
सितंबर 2024 में रिलीज हुई यह फिल्म मणिपुर की पहाड़ियों में रहने वाले एक छोटे लड़के ‘बूंग’ की कहानी है। वह अपनी मां को एक सरप्राइज गिफ्ट देने की योजना बनाता है। बूंग का मानना है कि अगर वह अपने बिछड़े हुए पिता को घर वापस ले आए, तो यह उसकी मां के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। इसी उम्मीद में बूंग पिता की खोज में निकल पड़ता है, लेकिन इस सफर में उसे उम्मीद से परे कई सरप्राइज मिलते हैं।
‘बूंग’ का वर्ल्ड प्रीमियर ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (TIFF) में हुआ था। इसके अलावा, बीते साल इस फिल्म को ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ में भी स्पॉटलाइट फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था।
‘बाफ्टा’ अवॉर्ड्स का आयोजन 22 फरवरी 2026 को लंदन के ‘रॉयल फेस्टिवल हॉल’ में होगा। इस अवॉर्ड नाइट की होस्टिंग की कमान स्कॉटिश एक्टर, राइटर, होस्ट होस्ट एलन कमिंग संभालेंगे।





