पीसीबी सेलेक्टर ने टीम सेलेक्शन के बाद फोड़ा बम, कहा- ‘टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना पक्का नहीं’

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक ऐसा बोर्ड हैं जहां कभी भी कुछ भी समझ में नहीं आता है। यहां किसी को पता नहीं होता कि करना क्या है, अंतिम फैसला क्या है। इसकी बानगी एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप-2026 को लेकर देखने को मिली है।

आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने के बाद पीसीबी चेयरमैन ने कहा था कि वह भी टूर्नामेंट से बायकॉट का विचार कर रहे हैं। इस बीच आईसीसी से पीसीबी को चेतावनी भी मिली और फिर वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का एलान भी हो गया। लगा कि अब पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलेगा, लेकिन सेलेक्टर आकिब जावेद ने ये कहते हुए एक और बम फोड़ दिया है कि वर्ल्ड कप में खेलना अभी पक्का नहीं है।

सरकार लेगी फैसला

पीसीबी चेयरमैन ने कहा था कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है और ऐसे में पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। आईसीसी ने कहा था कि पाकिस्तान ने इस बड़े टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उसे अलग-थलग कर दिया जाएगा। टीम सेलेक्शन हुआ तो लगा कि पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आ गई, लेकिन जावेद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी को बात को दोहराकर सबको कन्फ्यूजन में डाल दिया।

टीम सेलेक्शन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर जावेद ने वर्ल्ड कप खेलने की बात को लेकर कहा, “हम सेलेक्टर्स हैं, हमारा काम टीम चुनना है। हमने डेडलाइन के काफी करीब आकर टीम का एलान किया है। सरकार हमारे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर फैसला करेगी, मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता। यही बात चेयरमैन ने कही थी। इसलिए हम फैसले का इंतजार करेंगे।”

पाकिस्तान कर रहा है नाटक

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से मना कर दिया था और अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट कराने के लिए आईसीसी से गुहार लगाई थी। आईसीसी ने उसकी बात मानी नहीं और उसने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत जाने से मना कर दिया। आईसीसी ने फिर उसकी जगह स्कॉटलैंड को चुना है। पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है। वह जबरदस्ती में नाटक कर रहा है।

बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच पिछले साल करार हुआ था कि 2027 तक भारत और पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल स्थान पर होंगे। इसका मतलब है कि अगर टूर्नामेंट पाकिस्तान में है तो भारत वहां नहीं जाएगा बल्कि कहीं और अपने मैच खेलेगा। यही पाकिस्तान के साथ है। अगर टूर्नामेंट भारत में है तो पाकिस्तान अपने मैच किसी और देश में खेलेगा।

Back to top button