कहीं प्यार के नाम पर धोखा तो नहीं दे रहा पार्टनर? इन स्मार्ट तरीकों से जानें सच

रिश्ते में भरोसा सबसे जरूरी होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर पहले जैसा नहीं रहा। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि क्या कहीं आपका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा? तो ऐसे में बिना किसी अफवाह या झूठ पर भरोसा किए, कुछ आसान तरीकों से आप अपने पार्टनर का सच जान सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्ट तरीकों के बारे में।

अचानक व्यवहार बदलना
अगर आपके पार्टनर के बिहेवियर में अचानक बदलाव दिख रहा है, तो यह धोखा देने का एक बड़ा संकेत हो सकता है। अगर आपका पार्टनर पहले आपके साथ समय बिताना पसंद करता था, लेकिन अब बार-बार बहाने बनाकर दूर रहने लगा है या उसका अचानक मूड बदल जाता है, तो इसे नजरअंदाज न करें।

झूठ बोलने की आदत
छोटे-छोटे झूठ बोलने की वजह से भी रिश्तें बिगड़ सकते हैं। अगर आपका पार्टनर बार-बार छोटी-छोटी बातें छुपाता है या आपसे सच नहीं बोलता, तो यह भी खतरे का एक बड़ा संकेत हो सकता है। हालांकि, आप उसके झूठ बोलने के पैटर्न से भी पहचान कर सकते हैं कि वह हमेशा झूठ बोल रहा है या कभी-कभार।

मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देना
आजकल स्मार्टफोन और सोशल मीडिया हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है। अगर आपका पार्टनर अपने फोन को हमेशा छुपाता है, पासवर्ड बदल देता है या अचानक सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने लगता है, तो यह शक करने का एक कारण हो सकता है। हालांकि, यह संकेत पूरी तरह से सही नहीं हो सकता, लेकिन इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता।

ज्यादा बहाने बनाना
अगर आपका पार्टनर लगातार काम या जरूरी ट्रैवल का बहाना दे रहा है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है। हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि हर समय बिजी रहने का ये मतलब भी नहीं है कि वह आपको धोखा ही दे रहा हो।

आपको अनदेखा करना
जो पार्टनर आपको प्यार करता है, वह आपकी भावनाओं को भी अच्छी तरीके से समझेगा। अगर अचानक आपकी खुशी या दुख में उसकी रूचि कम हो गई है या वह आपकी जरूरतों और बातों को अनदेखा करने लगा है, तो यह भी चेतावनी का संकेत हो सकता है।

फिजिकली और इमोशनली दूरी बढ़ना
रिश्ते में फिजिकली और इमोशनली दूरी बढ़ना धोखे का एक बड़ा संकेत होता है। अगर पार्टनर पहले जैसा आपसे अटैच नहीं है, ज्यादा समय अकेले बिताना चाहता है या आपसे बातचीत कम कर देता है, तो यह सचेत रहने का समय है।

Back to top button