ईशान किशन ने बढ़ा दी संजू सैमसन की मुश्किलें, कहीं चली न जाए टीम से जगह; बचा है सिर्फ 3 मैचों का समय

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अगले महीन से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान काफी पहले कर दिया था। इस एलान में एक हैरान करने वाली बात ये थी कि वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को बाहर किया गया था और ईशान किशन को जगह दी थी। जिससे ये साफ हो गया था कि संजू सैमसन ओपनर की भूमिका निभाएंगे।

ईशान को सेलेक्टर्स ने बैकअप ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर चुना था, लेकिन रायपुर में शुक्रवार को ईशान ने जो पारी खेली है उसने संजू सैमसन की टेंशन को बढ़ा दिया है। उनकी इस पारी के बाद सारे समीकरण बदल भी सकते हैं और टीम मैनेजमेंट एक अलग रुख अपना सकता है।

संजू हो रहे हैं फेल

संजू अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण उनको गिल की जगह तरजीह दी गई क्योंकि गिल उनकी तरह तूफानी बैटिंग नहीं कर पा रहे थे, लेकिन जब से संजू ओपनर की भूमिका में वापस लौटे हैं उनका पुराना रंग नजर नहीं आ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में जरूर उनका बल्ला चला था, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में संजू का बल्ला नहीं चला है। नागपुर में वह 10 रन ही बना पाए थे और रायपुर में उनके बल्ले से छह रन निकले।

संजू का फेल होना भारत के लिए चिंता की बात है। टीम को उनसे उम्मीद है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत देंगे। ये जोड़ी पहले भी ये काम कर चुकी है और इसलिए वर्ल्ड कप के लिए इस जोड़ी का समर्थन किया गया है।

ईशान ने दिया ऑप्शन

वैसे तो संजू और अभिषेक का ओपनिंग करना तय है, लेकिन संजू की फॉर्म अगर वापस नहीं आती है तो फिर ईशान के रूप में भारत के पास एक और विकल्प है। अभी तक वह सिर्फ बैकअप थे, लेकिन रायपुर में ईशान ने जो पारी खेली है उसने उन्हें संजू के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। टीम मैनेजमेंट अभिषेक के साथ ईशान को ओपनिंग पर भेज दे तो उसमें कोई हैरान नहीं होगाी। हालांकि, संजू के पास अभी मौका है। सीरीज के तीन मैच बचे हैं और अगर इनमें वह अच्छा कर देते हैं तो फिर उनका ओपनिंग करना तय है, लेकिन अगर संजू फेल होते हैं और ईशान को ओपनिंग पर देखा जा सकता है।

ईशान वैसे भी ओपनर ही हैं। तिलक वर्मा के नहीं होने के कारण उन्हें प्लेइंग-11 में नंबर-3 पर मौका मिला है। पहले मैच में तो वह फेल रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने मुश्किल समय में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button