हरियाणा में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बड़ी राहत…

सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को त्वरित और प्रभावी उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित कैशलैस निःशुल्क उपचार योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 दौरान हरियाणा प्रदेश में कुल 4179 सड़क दुर्घटना पीडितों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई।
इस योजना तहत दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए प्रत्येक घायल व्यक्ति को प्रति दुर्घटना 1.5 लाख रुपए तक का कैशलैस निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के 1228 अस्पतालों को इस व्यवस्था के तहत अनुबंधित किया गया है जिससे पीड़ितों को समय रहते चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।
सड़क सुरक्षा हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता
डी.जी.पी. हरियाणा अजय सिंघल ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को आमजन के लिए सुरक्षित बनाना हरियाणा पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सुनियोजित एवं प्रभावी कार्य नीतियों पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाने की यह योजना अक्तूबर 2024 में प्रारंभ की गई थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ट्रैफिक एवं हाईवे हरदीप दून ने बताया कि वर्ष 2020 से 2024 दौरान प्रदेश में कुल 339 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए जिनमें से 109 ब्लैक स्पॉट पर संबंधित विभागों द्वारा सुधार कार्य पूरा किया जा चुका है।





