हरियाणा में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर

हरियाणा के नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसको जल्द ही राहत मिलने वाली है। इसके लिए जल्द ही 600 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साल 2020-21 बैच के एमबीबीएस ग्रेजुएट्स का पहला दस्ता अपनी अनिवार्य बॉन्ड सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने इन युवा डॉक्टरों की तैनाती के लिए माइक्रो-प्लानिंग शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इन एमबीबीएस ग्रेजुएट छात्रों को जूनियर रेजिडेंट, ट्यूटर, डेमोंस्ट्रेटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। छात्रों से विकल्प मांगा गया है कि क्या वह सरकारी सेवाओं को चुनेंगे या सेवा प्रोत्साहन बॉन्ड एकमुश्त या मासिक किस्तों में जमा करेंगे।





