मुंबई को मिलेगी महिला मेयर, महाराष्ट्र नगर निगम में जानें किस शहर में किस कैटेगरी का होगा महापौर?

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में आज गुरुवार, 22 जनवरी को बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में मेयर का चुनाव किया जा रहा है। लॉटरी सिस्टम के जरिए बीएमसी में महिला मेयर बनने का एलान किया गया है।
बीएमसी के अलावा पुणे, धुले, नांदेड़, नवी मुंबई, मालेगांव, मीरा भयंदर, नासिक और नागपुर में भी मेयर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है।
लातूर, जालना और ठाणे सहित कुल पांच नगर निगमों में मेयर की सीटें अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है। इनमें से लातूर और जालना नगर निगम की सीटें अनुसूचित जाति (SC) की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।





