पंजाब में बढ़ेगा ठंड का कहर: तीन दिन तेज हवा व बारिश का अलर्ट

घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता 50 मीटर, बठिंडा में 100 मीटर, लुधियाना में 500 और पटियाला में 600 मीटर दर्ज की गई। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है लेकिन अमृतसर, लुधियाना व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया।

पंजाब में ठंड का कहर बढ़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने वीरवार से पंजाब में तीन दिन के लिए 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आकाश में बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे दिन के तापमान में 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी को पंजाब में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 जनवरी को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी। मंगलवार को पंजाब में 2.8 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ अमृतसर सबसे ठंडा रहा। अमृतसर का पारा सामान्य के 1.1 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।

घने कोहरे के कारण अमृतसर में दृश्यता 50 मीटर, बठिंडा में 100 मीटर, लुधियाना में 500 और पटियाला में 600 मीटर दर्ज की गई। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना हुआ है लेकिन अमृतसर, लुधियाना व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। लुधियाना का न्यूनतम पारा 5.4 डिग्री, पटियाला का 8.4 डिग्री, पठानकोट का 4.7 डिग्री, बठिंडा का 5.2 डिग्री, फरीदकोट का भी 5.2 डिग्री, गुरदासपुर का 7.0 डिग्री, होशियारपुर का 6.0 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के अधिकतम तापमान में भी 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज हुई। इससे यह अब सामान्य से 5.4 डिग्री ऊपर हो गया है।

रूपनगर का पारा 25 डिग्री
सबसे अधिक 25 डिग्री का पारा रूपनगर का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम पारा 20.6 डिग्री, लुधियाना का 23.6 डिग्री, पटियाला का 24.5 डिग्री, पठानकोट का 23.7 डिग्री, बठिंडा का 21.0 डिग्री, गुरदासपुर का 20.0 डिग्री, एसबीएस नगर का 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button