अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एयर फोर्स वन में आई तकनीकी खराबी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का विमान एयर फोर्स वन मंगलवार शाम स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरने के बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट गए हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने कहा कि लौटने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया जब एयर फोर्स वन में मौजूद क्रू ने एक मामूली इलेक्ट्रिकल दिक्कत का पता लगाया और सावधानी बरतते हुए वापस लौटने का फैसला किया। ट्रंप लौटने के बाद दूसरे विमान में सवार होंगे और दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
दावोस में क्या हो रहा है?
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का 56वां वार्षिक सम्मेलन चल रहा है। यह बैठक 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक हो रही है। यह बैठक हर साल जनवरी में दावोस में होती है। इस साल का थीम ‘संवाद की भावना’ है।
इस सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागी 130+ देशों से शामिल हैं और 60+ हेड्स ऑफ स्टेट-गवर्नमेंट लीडर्स मौजूद हैं। यह सम्मेलन वैश्विक सहयोग, ट्रस्ट बिल्डिंग और समस्याओं के समाधान पर फोकस्ड है।





