Oppo के 1 लाख वाले प्रीमियम 5G फोन पर डिस्काउंट

अमेजन पर इन दिनों ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन सहित कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं। वहीं, अगर आप किसी प्रीमियम 5G फोन में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो ये सेल आपके लिए एकदम सही मौका है। जी हां, इस वक्त Oppo के Find X8 Pro पर शानदार डील मिल रही है।

इस फोन की एक्चुअल प्राइस वैसे तो 99,999 रुपये यानी लगभग 1 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन Amazon पर इसकी कीमत 13,000 से ज्यादा कम हो गई है। इस फोन में एक पावरफुल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। साथ ही डिवाइस लंबी चलने वाली बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन ऑफर कर रहा है। चलिए फोन पर मिल रही इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X8 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Oppo का Find X8 Pro भारत में वैसे तो 99,999 में मिलता है लेकिन अभी फोन Amazon पर सिर्फ 86,990 में बिना किसी ऑफर के मिल रहा है। यानी देखा जाए तो डिवाइस पर 13,009 का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म इस फोन पर 2,000 का कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 84,990 रुपये हो जाती है। इसके अलावा आप SBI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।

Oppo Find X8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में आपको 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस 120Hz तक का रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर रहा है। फोन की डिस्प्ले Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट मिल रहा है।

Oppo Find X8 Pro के कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जहां 50MP Sony LYT808 प्राइमरी लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP Sony LYT600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम वाला 50MP Sony IMX858 सेंसर भी मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 50MP सैमसंग अल्ट्रावाइड लेंस भी शामिल है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32MP का कैमरा है। फोन में 5910mAh बैटरी और 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button