रिलीज से पहले ही आई सुनामी, 24 घंटे में बिके 53 हजार टिकट, कमाई जानकर डर जाएगा Dhurandhar

सनी देओल की 1971 भारत-पाक युद्ध पर बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल भी बढ़ता जा रहा है।

यूट्यूब पर 24 घंटों में ट्रेलर को मिले व्यूज के मामले में ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी सनी देओल की बॉर्डर 2 लगता है उसे बॉक्स ऑफिस पर भी बख्शने के मूड में नहीं है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी सोमवार को शुरू हुई। 24 घंटे में बॉर्डर 2 ने एडवांस बुकिंग में इतनी तगड़ी कमाई की है, जिसे सुनकर आप पूरी तरह से शॉक्ड रह जाएंगे।

बॉर्डर 2 रिलीज से पहले ही लेकर आई सुनामी
1997 में रिलीज हुई बॉर्डर के सीक्वल को लेकर ऑडियंस में कितनी ज्यादा उत्सुकता है, इसका पूरा अंदाजा आपको सनी देओल-दिलजीत दोसांझ की फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई से लग जाएगा। सैकनलिक डॉट कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो, बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग खुले हुए अभी 24 घंटे हुए हैं और फिल्म की 53 हजार 526 के आसपास टिकट बिक्री हो गई है।

इन ऑनलाइन टिकट बिक्री से फिल्म का टोटल कलेक्शन रिलीज से पहले 1 करोड़ 69 लाख का हुआ है। अगर ब्लॉक सीटों को भी इसमें शामिल किया जाए, तो इसका आंकड़ा 4.56 करोड़ तक जा रहा है। हालांकि, बॉर्डर 2 के मुकाबले ‘धुरंधर’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन काफी कम था। धुरंधर की 24 घंटे में टोटल 9 से 10 हजार टिकट बिकी थी और कलेक्शन 34 लाख तक का हुआ था।

बॉर्डर 2

भाषा-हिंदी
फॉर्मेट- 2D
ग्रॉस कलेक्शन- 1.69 करोड़
टिकट सोल्डआउट- 53,526
शोज- 7, 257
border 2 (1)

बॉर्डर 2 का इन शहरों में है अच्छा रिस्पांस
बॉर्डर 2 को नेशनल चेन में टोटल 7 हजार 257 शोज अभी तक मिले हैं, जैसे-जैसे फिल्म की डिमांड बढ़ती जाएगी, बॉर्डर 2 के शोज भी बढ़ा दिए जाएंगे। बॉर्डर 2 का जिन शहरों में सबसे अच्छा रिस्पांस हैं, उनमें असम है, जहां फिल्म की 24 घंटे में टोटल 1.46 लाख टिकट बिकी हैं। इसके अलावा बिहार, छत्तीसगढ़ में , गुजरात , हरियाणा , झारखंड , कर्नाटक , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , ओड़िशा , पंजाब , राजस्थान, तेलंगाना , उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पश्चिम बंगाल , दिल्ली और जम्मू कश्मीर में फिल्म का एडवांस बुकिंग कमाई में अच्छा कलेक्शन हुआ है।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो सनी देओल (लेफ्टिनेट कर्नल फतेह सिंह कलर), वरुण धवन (मेजर होशियार सिंह दहिया), दिलजीत दोसांझ (एयरफोर्स ऑफिसर होशियार सिंह दहिया), अहान शेट्टी (नेवी ऑफिसर एम एस रावत), मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राना और आन्या सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button