बॉलीवुड का सपना, जेब में हजार रुपये, सीकर का नाबालिग छात्र पहुंच गया मुंबई

सीकर जिले में रहकर पढ़ाई करने वाला 15 साल का स्टूडेंट एक्टर बनने की चाहत में घर छोड़कर मुंबई चला गया। केवल 1 हजार रुपए लेकर वह मुंबई गया। अब पुलिस ने उसे मुंबई के जुहू इलाके से ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
दरअसल, नाबालिग छात्र 9 जनवरी की रात को करीब 3 बजे घर से निकला था। इसके बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो उसके पिता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और उसकी तलाश करना शुरू कर दिया। छात्र के पास एक मोबाइल फोन भी था जो लगातार स्विच ऑफ आ रहा था।
बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने दोस्त को पैसों के लिए कॉल किया तो दोस्त ने यह बात उसके पिता को बताई। फिर पिता ने इस पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम सीधे मुंबई पहुंची और वहां पर जुहू इलाके में स्टूडेंट को ढूंढ लिया। तब छात्र ने पुलिस को बताया कि वह एक्टर बनना चाहता था। इसलिए ट्रेन में बैठकर मुंबई आ गया। यहां पर उसने वड़ा पाव खाकर गुजारा किया और पब्लिक प्लेस पर रुककर रात गुजारी।





