अमृतसर दौरे पर सीएम मान: 23 नई ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत

मुख्यमंत्री भगवंत मान का आज अमृतसर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री मान आज मजीठा में 23 नई ग्रामीण लिंक सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे। पंजाब के सभी गांवों को बेहतर सड़क संपर्क उपलब्ध करना सरकार का लक्ष्य है। इस मकसद से प्रदेश भर की सभी सड़कों का लगातार कायाकल्प हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को घेरने के लिए किसानों का बड़ा दल मजीठा के लिए रवाना हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल पूछने के लिए जिला तरनतारन से काफिला लेकर मजीठा की ओर जा रहे किसानों-मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने रास्ते में रोक लिया। वहीं गुस्साए किसानों ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। किसानों का कहना है कि वह अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यंमत्री से सवाल-जवाब करेंगे। हालांकि पुलिस ने किसानों के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया है।





