राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाड़मेर लौटी रेंजर्स टीम, हुआ भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की रेंजर व एयर रेंजर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जंबूरी से लौटने पर टीम का बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न गतिविधियों में रेंजर्स की सहभागिता सराहनीय रही।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की रेंजर्स एवं 1st एयर रेंजर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जंबूरी से लौटने पर टीम का बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 9 से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में एमबीसी रेंजर टीम ने जंबूरी की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीम ने गैजेट्स निर्माण, ले-आउट, ग्लोबल विलेज में आईटी हब एक्टिविटी, वैगस की जानकारी, रियल एवं फेक पिक्चर में अंतर समझने जैसी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट भागीदारी दर्ज की। रेंजर लीडर डॉ. लक्ष्मी चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रेंजर्स ने कठिन परिश्रम से विभिन्न हस्तनिर्मित गैजेट्स तैयार किए। इनमें जीवंत राष्ट्रीय पक्षी मोर से सजा हस्तनिर्मित झूला विशेष आकर्षण का केंद्र बना, जिसने सभी का मन मोह लिया।
गर्ल्स कॉलेज की रेंजर्स टीम का हुआ भव्य स्वागत
पश्चिमी राजस्थान की पारंपरिक झोंपड़ी को छत्तीसगढ़ की सरजमीं पर सेल्फी स्टैंड के रूप में प्रस्तुत किया गया। जो दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हुई। टीम ने चूल्हा, बर्तन स्टैंड, मल्टीपर्पज गैजेट, रिलैक्स चेयर, तोरण द्वार, मांडणा, पिट्स, सोफा, जूता स्टैंड आदि बनाकर टेंट व्यवस्था को सुंदर साज-सज्जा से सजाया। एमबीसी रेंजर्स विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू हुए एवं राजस्थान दिवस पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । एडवेंचर विग में स्काई साइक्लिंग, वाटर एक्टिविटी इत्यादि का लुत्क उठाया। एमबीसी रेंजर टीम में ज्योति, पलक, कुंता, नीलम ,गीता, किरण, हेमलता ,पुष्पा एवं एयर रेंजर टीम में रंजना, दिव्यांशी,अचली, पिंकू, मीनाक्षी, संगीता, रानी व भगवती ने जंबूरी की विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जंबूरी दल के बाड़मेर लौटने पर राज्य संगठन आयुक्त स्काऊट पूरण सिंह शेखावत,राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा मैम, एएसओसी छत्र सिंह पिडिहार एवं लीडर ट्रैनर शकुंतला पाडेय इत्यादि ने एमबीसी रेंजर टीम की उपलब्धियों की सराहना की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश पचौरी एवं समस्त स्टाफ ने भी जंबूरी में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए टीम को बधाई दी तथा उत्साहवर्धन किया।





