70 साल के एक्टर की फिल्म ने छुड़ाए ‘राजा साब’ के छक्के, किया धांसू कलेक्शन

 चिरंजीवी ने फिल्म ‘माना शंकरा वरप्रसाद गारू'(Mana Shankar Varaprasad Garu) से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की है। इसका कलेक्शन हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा। इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक और विश्व स्तर पर 150 करोड़ रुपये का ग्रास वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यह भारतीय सिनेमा की इस साल की पहली हिट फिल्म बन गई है।

त्योहार के मौके पर शानदार कमाई

माना शंकर वराप्रसाद गारू ने संक्रांति के त्योहार के दौरान शानदार कमाई की। बॉक्स ऑफिस पर इसने 32.25 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। वहीं तीसरे दिन बुधवार को इसने 19.50 करोड़ रुपये और चौथे दिन 22 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन किया।

कितना रहा पांचवे दिन का कलेक्शन

वहीं अब इसके पांचवे दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। पांचवे दिन फिल्म ने 15.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह से मूवी का कुल कलेक्शन 117.77 करोड़ रुपये हो गया है। विदेशी बाजारों में भी फिल्म ने 40 लाख डॉलर से अधिक की कमाई की है, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन आसानी से 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
माना शंकर वराप्रसाद गारू अब इस साल की दूसरी बड़ी तेलुगु फिल्म बन गई है। इसके साथ ही ये प्रभास की ‘द राजा साब’ को पछाड़ने के करीब पहुंच गई है। हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब ने दुनिया भर में 191 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के बावजूद इसका कलेक्शन गिरता जा रहा है। चिरंजीवी की यह फिल्म इस वीकेंड तक इसे पछाड़ सकती है और शायद इससे आगे भी निकल जाए।

देखने को मिलेगा फुल ड्रामा

अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित, मन शंकर वरप्रसाद गारू एक क्लासिक फिल्म है जिसमें फुल ऑन चिरंजीवी स्टाइल एक्शन एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। इसमें नयनतारा भी हैं और दग्गुबाती वेंकटेश का इसमें कैमियो है। यह फिल्म संक्रांति की छुट्टियों से पहले 12 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button