घाटी में हल्का सुधरा रात का पारा, पश्चिमी विक्षोभ आज से दो दिन में करा सकता है बारिश

कश्मीर घाटी में सर्दी का सितम जारी है। दो दिनों में रात के पारे में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन यह अब भी जमाव बिंदु पर है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते 16 से 18 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

19 से 21 जनवरी के बीच मैदानी और ऊंचे दोनों इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 22 से 27 जनवरी के बीच बर्फबारी की संभावना अधिक है। वीरवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है।

वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8.6 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है।

पहलगाम में अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान माइनस 5.0 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.9 डिग्री अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कश्मीर संभाग में न्यूनतम तापमान श्रीनगर एयरपोर्ट पर माइनस 5.0 डिग्री, कुपवाड़ा में माइनस 4.9 डिग्री, कोकरनाग में माइनस 1.1 डिग्री, पांपोर में माइनस 4.6 डिग्री, अवंतिपोरा में माइनस 4.8 डिग्री, बडगाम में माइनस 4.8 डिग्री, अनंतनाग में माइनस 5.7 डिग्री, बारामुला में माइनस 2.2 डिग्री, बांदीपोरा में माइनस 2.7 डिग्री, पुलवामा में माइनस 6.1 डिग्री, शोपियां में माइनस 6.1 डिग्री, गांदरबल में माइनस 2.6 डिग्री, सोनमर्ग में माइनस 5.8 डिग्री, जेथान राफियाबाद में माइनस 5.0 डिग्री, सोपोर में माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू संभाग में न्यूनतम तापमान जम्मू में 4.4 डिग्री, जम्मू एयरपोर्ट पर 5.4 डिग्री, बनिहाल में 1.9 डिग्री, बटोत में 4.9 डिग्री, कटड़ा में 6.8 डिग्री, भद्रवाह में माइनस 0.1 डिग्री, कठुआ में 4.4 डिग्री, उधमपुर में माइनस 0.4 डिग्री, रामबन में 2.6 डिग्री, राजोरी में 0.3 डिग्री, पुंछ में 4.4 डिग्री, किश्तवाड़ में 1.0 डिग्री, रियासी में 3.7 डिग्री, डोडा में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button