पाकिस्तान-सऊदी अरब और तुर्किये करने वाले हैं रक्षा समझौता

पाकिस्तान के रक्षा उत्पादन मंत्री ने बताया कि लगभग एक साल की बातचीत के बाद पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्किये ने एक रक्षा समझौते का मसौदा तैयार कर लिया है। रजा हयात हरराज ने कहा कि तीनों देशों के बीच संभावित समझौता पिछले साल घोषित सऊदी-पाकिस्तान द्विपक्षीय समझौते से अलग है।

समझौते को पूरा करने के लिए तीनों देशों के बीच अंतिम सहमति आवश्यक है। हरराज ने कहा, “पाकिस्तान-सऊदी अरब-तुर्किये त्रिपक्षीय समझौता पहले से ही प्रक्रियाधीन है।” समझौते का मसौदा हमारे पास पहले से ही मौजूद है। यह मसौदा सऊदी अरब और तुर्किये के पास भी है। तीनों इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। यह समझौता पिछले 10 महीनों से मौजूद है।”

तुर्किये ने क्या कहा?

तुर्किये के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने कहा कि बातचीत हुई थी, लेकिन किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। हमारे पास एक प्रस्ताव है। सभी क्षेत्रीय देशों को ‘सुरक्षा के मुद्दे’ पर सहयोग के लिए एक मंच बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए। क्षेत्रीय मुद्दों का समाधान तभी हो सकता है जब संबंधित देश एक-दूसरे पर भरोसा करें।

फिदान ने पाकिस्तान या सऊदी अरब का नाम लिए बिना कहा, ”फिलहाल, बैठकें और बातचीत चल रही हैं, लेकिन हमने किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। हमारे राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन का दृष्टिकोण एक ऐसे समावेशी मंच का है जो व्यापक और बड़ा सहयोग और स्थिरता पैदा करे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button